विशेष

एसोसिएट नेशन के प्लेयर्स को SA20 में कोटा मिलना चाहिए:एलन डोनाल्ड बोले- IPL की तर्ज पर यंग प्लेयर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए

 

साउथ अफ्रीका के लिजेंडरी प्लेयर एलन डोनाल्ड का मानना है कि SA20 में एसोसिएट नेशन के खिलाड़ियों के लिए कोटा लाना चाहिए। इससे क्रिकेट दुनियभर में फैलेगा।

 

पूर्व तेज गेंदबाज डोनाल्ड ने भास्कर के सवाल पर कहा - एसोसिएट नेशन के खिलाड़ियों के साथ ही IPL की तर्ज पर साउथ अफ्रीका के यंग प्लेयर्स को भी SA20 में ज्यादा मौके मिलने चाहिए। इससे देश के प्लेयर्स को बड़े प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करने के साथ ही नेशनल टीम में मौके भी मिलेंगे।

इंग्लैंड के पेसर्स को भारत में स्टंप पर बॉल रखनी होगी
इंडिया और इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज में पेसर्स के लिए आने वाली चुनौती पर डोनाल्ड बोले, नई बॉल से 25-30 ओवर स्विंग लेना सबसे जरूरी है। भारतीय पिचों पर फुलर लेंथ बॉल फेंकनी होगी। भारत में फास्ट बॉलर को पिच से मदद नहीं मिलेगी, इसलिए आपको पिच के पास फिल्डिंग लगाना होगी, जिससे खिलाड़ी को हर शॉट खेलना ही पड़े।

इसके साथ ही बॉलर को ध्यान रखना होगा की हर बॉल स्टंप्स की ओर लगे। बॉल पुरानी होने के बाद आपको स्टंप्स पर अटैक कर स्मार्ट फिल्डिंग की मदद से विकेट निकालने होंगे।

एलन डोनाल्ड ने अपने करियर के दौरान भारत में चार टेस्ट खेले हैं। इस दौरान डोनाल्ड ने 121.2 ओवर में सिर्फ 16.11 की औसत से 17 विकेट लिए थे।

 

साउथ अफ्रीका में लीग होना जरूरी - डोनाल्ड
डोनाल्ड ने कहा, साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग होना जरूरी है। अगर हम सिर्फ तीन साल पीछे जाएं और साउथ अफ्रीका में क्रिकेट की हालत बहुत खराब थी। हमने पिछले साल SA20 की शुरुआत की,और इससे यंग प्लेयर्स और फैंस का क्रिकेट की ओर रुझान बढ़ है।

यह साउथ अफ्रीका में क्रिकेट के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम है और क्रिकेट को देश में सभी प्रारूपों में आगे बढ़ना चाहिए। सिर्फ टी-20 और वनडे ही नहीं है, बल्कि टेस्ट भी है।

 

 

टेस्ट टूर के लिए बोर्ड ने सही कदम लिया - डोनाल्ड
एलन डोनाल्ड ने कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारी बेस्ट टीम नहीं जा रही, टॉप प्लेयर्स को SA20 में रख कर बोर्ड ने सही कदम उठाया है। टी-20 वर्ल्ड कप आने वाला है और हमारे प्लेयर्स को इस समय टी-20 खेलने की जरूरत है। लीग और इंटरनेशनल कैलेंडर को हम रोक नहीं सकते, लेकिन हमारे यंग प्लेयर्स के वहां खेलने से हमे टीम के पॉटेंशियल प्लेयर्स के बारे में भी जानने मिलेगा।

ऐडन मार्करम तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं
डोनाल्ड बोले, ऐडन मार्करम ने पिछले साल SA20 से कप्तानी की शुरुआत की। SA20 के साथ ही उन्होंने भारत में भी IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की। वे शानदार कप्तान है और मुझे लगता है कि आने वाले समय में वे टी-20 ही नहीं बल्कि वनडे और टेस्ट में भी कप्तानी करने के लिए तैयार है। उन्हें साउथ अफ्रीका नेशनल टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तानी करनी होगी।

खबरें और भी हैं...